MPPSC: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 में शामिल होंगे 4 हजार 694 उम्मीदवार

फर्जी दस्तावेज देने पर MPPSC करेगा हमेशा के लिए डीबार

307
Exam Controller MPPSC
Exam Controller MPPSC

MPPSC: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 में शामिल होंगे 4 हजार 694 उम्मीदवार

इंदौर: मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें चार हजार 694 उम्मीदवार राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। उक्त उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिऐ आनलाइन आवेदन करना है। इसमें कोई उम्मीदवार त्रुटीपूर्ण, असत्य और अपूर्ण जानकारी देता है, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। उसे हमेशा के लिए डीबार किया जा सकता है।

MPPSC ने 158 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा-2025 करा रहा है। इसमें चार हजार 694 उम्मीदवारों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये सिलेक्ट कर लिया गया है। अब उन्हें आनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें कोई उम्मीदवार त्रुटीपूर्ण, असत्य और अपूर्ण जानकारी देता है, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। MPPSC उनके खिलाफ डीबार तक की कार्रवाई करेगा। इसमें उन्हें एक साल से लेकर हमेशा के लिए एमपीपीएससी की किसी भी परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एमपीपीएससी ने मुख्य और प्रावधिक सूची जारी की है। मुख्य सूची में तीन हजार 866 प्रावधिक सूची में 828 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। दोनों सूची के चार हजार 694 उम्मीदवार 9 से 14 जून तक होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।

ऐसे बांटे गए हैं 158 पद
एमपीपीएससी ने 18 विभागों में 158 पदों की भर्ती करने के लिऐ राज्य सेवा परीक्षा आयोजित करा रहा है। इसमें 10 एसडीएम, 22 उप पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 14 वित्त विभाग, 7 सहकारी निरीक्षक के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसमें 38 अनारक्षित, 24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें आरक्षित हैं।