प्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़कें और सुविधाओं के लिये कटिबद्ध- उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा

93

प्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़कें और सुविधाओं के लिये कटिबद्ध- उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा

उप मुख्‍यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की 19 करोड़ 11 लाख से निर्मित होने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ उप मुख्‍यमंत्री और मल्हारगढ़ क्षेत्र विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम सिंदपन में 19 करोड़ 11 लाख 97 हजार से निर्मित होने वाले सड़कों का शुक्रवार दोपहर भूमि पूजन किया।

WhatsApp Image 2025 03 07 at 17.17.41

उपस्थित बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़कों के साथ आवश्यक सुविधाओं के लिये भी कटिबद्ध है और द्रुत गति से कार्य कर रही है।
प्रदेश में लगातार भाजपा सरकार पर विश्वास जताने और विजयी बनाने के प्रति आभार माना और कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि पारदर्शी प्रशासन और सरकार चले। मंत्री होने से ज्यादा जनता से जुड़े रहना महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Image 2025 03 07 at 17.17.39

इस मौके पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित, तेजपाल सिंह शक्तावत, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और स्वयं फावड़े गेती से भूमि पूजन किया।

सभी सड़कों के निर्माण के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया।

WhatsApp Image 2025 03 07 at 17.17.40 1

भूमि पूजन के अंतर्गत 2 करोड़ 93 लाख 81 हजार से निर्मित होने वाले मिण्डलाखेड़ा से हनुमंतिया सड़क का भूमि पूजन, 2 करोड़ 61 लाख 34 हजार से निर्मित होने वाले अरनियामीणा से डोडियामीणा सड़क का भूमि पूजन, 7 करोड़ 58 लाख 8 हजार से निर्मित होने वाले अरनियामीणा से सिंदपन कामलिया सडक का भूमि पूजन, 1 करोड़ 20 लाख 85 हजार से निर्मित होने वाले कामलिया से लसूड़िया राठौर सड़क का भूमि पूजन, 1 करोड़ 68 लाख 20 हजार से निर्मित होने वाले खाखरियाखेड़ी से चौथखेड़ी सड़क का भूमि पूजन, 3 करोड़ 9 लाख 69 हजार से निर्मित होने वाली हनुमंतिया से पलेवना सड़क का भूमि पूजन किया।