

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस उत्सव मनाया गया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अंतर्गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जन औषधि दिवस उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ चौहान, सिविल सर्जन, डॉ डीके शर्मा एसडीएम शिवलाल शाक्य, निर्मला गुप्ता, अजय सिंह चौहान, अरविंद सारस्वत, विनोद डगवार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा चिकित्सा कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं मध्यम व गरीब परिवारों को सस्ते मूल्य पर गुणवत्ता वाली दवाइयों की पहल को अद्वितीय बतलाया। आम जनों को 50 से 90 % कम दरों पर दवाइयां उपलब्धता हेतु भी सराहनीय कदम बताया। अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाइयों के संदर्भ में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
उन्होंने बतलाया कि लगभग 6 माह से निरंतर आम जनता को बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक की नियत पर कम दरों में दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे गरीब व्यक्तियों को समुचित लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर वर्तमान में 300 से अधिक प्रकार की दवाइयां एवं उपकरण उपलब्ध है।
भविष्य में समस्त 2000 + दवाइयां उपलब्धता हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से गांधी चौराहे तक समस्त अतिथियों एवं आमजनों ने जागरूकता हेतु रैली भी निकाली जिसमें बड़ी संख्या में उषा, आशा कार्यकर्ता, महिलाएं एवं आम जनों की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही।