FIR Against Amazon: मध्यप्रदेश में अमेजॉन कंपनी के खिलाफ दर्ज होगी FIR, गृह मंत्री ने दिए निर्देश

1122

 

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ऐमेज़ॉन (Amazon) के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं।

दरअसल इस कंपनी के द्वारा अपने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर राष्ट्रध्वज संहिता का उल्लंघन किया है।

कंपनी ने टी शर्ट और जूतों सहित कई प्रोडक्ट पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का दुरुपयोग है जिनका विरोध भारतीयों द्वारा सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार किया जा रहा है।

गृह मंत्री ने कहा कि यह पीड़ादायक बात है। राष्ट्र की भावना के खिलाफ है और अपमानजनक भी है।

 

इस तरह के कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह राष्ट्र ध्वज संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में डीजीपी को एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

ज्ञात रहे कि इसके पहले भी ऐसे ही अन्य मामलों में गृह मंत्री ने अमेजॉन फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।