

बजट सत्र के बाद होंगे 20 IPS अधिकारियों के तबादले, कई SP बदले जाएंगे, 2 SP आए चर्चा में
भोपाल: आईपीएस अफसरों की बहुप्रतिक्षित तबादला आदेश जारी होने के ठीक पहले दो पुलिस अधीक्षक इन दिनों चर्चा में हैं। कटनी एसपी को लेकर एक कथित शिकायत सामने आई है, जबकि देवास एसपी इसलिए चर्चाओं में आ गए कि उनके जिले की पुलिस ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत की जीत का जश्न मना रहे युवकों का मुंडर करवा कर जुलूस निकाल दिया, इसके बाद भी एसपी ने टीआई पर सख्त एक्शन नहीं लिया। अब संभावना जताई जा रही है कि इन मामलों के बाद दोनों पुलिस अधीक्षक हटाए जा सकते हैं।
Also Read: Amitabh is Not Leaving KBC : अमिताभ KBC नहीं छोड़ रहे, सीजन 17 में वे फिर कंटेस्टेंट से सवाल करेंगे!
विधानसभा के बजट सत्र के बाद दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों के तबादले होना है। इन तबादलों से पहले कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन विवादों में आ गए हैं। दरअसल कटनी और दमोह के तीन अफसरों के बीच चल रहा विवाद इन दिनों महाकौशल और बुंदेलखंड से लेकर भोपाल तक चर्चा में बना हुआ है। कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ एक कथित शिकायत सामने आई है। दमोह के तहसीलदार डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा के नाम से यह शिकायत की गई है। डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा की पत्नी कटनी में सीएसपी हैं। इस कथित शिकायत में दमोह एसपी पर आरोप लगे है कि वे शर्मा का पारिवारिक विखंडन करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पत्र में मांग की गई है कि सीएसपी का तबादला सतना, रीवा, सीधी में कर दिया जाए। इससे पूर्व भी कटनी पुलिस के खिलाफ यहां के भाजपा विधायक ने व्यापारियों के साथ गुड़ों की शरण में जाने का तय कर लिया था, इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की थी।
Also Read: Silver Screen: ब्लैक एंड व्हाईट फिल्मों के दौर में भी खूब उड़े होली के रंग!
इधर देवास एसपी पुनीत गेहलोद भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल भारत की चैंपियंस ट्रॉफी पर जीत का जश्न मना रहे युवकों को कोतवाल पुलिस ने पकड़ा और उन सभी के सिर मुंडवा दिए। इसके बाद इनका जुलूस निकाला गया। इस घटना के बाद यहां की विधायक गायत्रीराजे पंवार ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने कार्यवाही करते हुए टीआई अजय गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया। जहां सारा देश जीत के जश्न में डूबा हुआ था, वहां जश्न मनाने पर पुलिस की इस कार्यवाही पर दो दिन बाद एसपी ने अपने थाना प्रभारी को थाने से हटा दिया, जबकि ऐसे मामले पर यहां के लोगों को कठोर कार्यवाही की उम्मीद थी। इस मामले की जांच देवास के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।