Big Action Of Collector: किसान आत्महत्या की कोशिश मामले में तहसीलदार को हटाया 

543
DS-US Transfer

Big Action Of Collector: किसान आत्महत्या की कोशिश मामले में तहसीलदार को हटाया 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार। जिले में सुहेला तहसील कार्यालय परिसर में किसान के आत्महत्या की कोशिश मामले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार पेखन टोण्ड्रे को तत्काल ट्रांसफर कर लवन तहसील भेज दिया। वहीं लवन तहसील के किशोर कुमार वर्मा को सुहेला तहसील कार्यालय में पदस्थ किया है।

IMG 20250315 WA0006

इसके साथ ही किसान के जमीन कब्जे के मामले में जांच के निर्देश भी जारी किए।

बीते दिन सुहेला तहसील कार्यालय के परिसर में किसान ने न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर जहर खाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।

इस घटना से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए, जिसके बाद आज कलेक्टर ने तहसीलदार को हटा दिया।