खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: खरगोन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के कृषि और प्रभारी मंत्री कमल पटेल और सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ढोल मादल की थाप पर जमकर थिरके। समारोह में जिला पंचायत के द्वारा आदिवासियों के सबसे नृत्य भगौरिया को लेकर केन्द्रित झांकी निकाली गई थी।
इस दौरान मंच पर बैठे प्रभारी मंत्री कमल पटेल और सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल अपने आपको रोक नहीं सके और आदिवासी युवतियों के बीच पहुंच गये। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति के साथ जमकर नृत्य किया। मंत्री कमल पटेल का जमकर डांस करना गणतंत्र दिवस समारोह पर आकर्षण का केन्द्र बन गया।
गौरतलब है कि कोविड के चलते इस वर्ष स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। मंत्री कमल पटेल और सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के भगौरिया नृत्य ने आयोजन में चार चांद लगा दिये।
खरगोन में प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गणतंत्र दिवस पर डीआरपी लाइन स्थित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया था। कोरोना गाइड लाइन के साथ आयोजन हुआ था।