Blood Donation Camp : राजा टोडरमल जयंती पर जांगड़ा पोरवाल समाज ने 55 यूनिट रक्तदान किया मानवता को समर्पित!

मानव सेवा समिति ने 55 ही रक्तदाताओं को दिए प्रमाण पत्र!

433

Blood Donation Camp : राजा टोडरमल जयंती पर जांगड़ा पोरवाल समाज ने 55 यूनिट रक्तदान किया मानवता को समर्पित!

IMG 20250316 WA0122

Ratlam : शहर के कॉलेज रोड़ स्थित मानव सेवा समिति पर रविवार दोपहर जांगड़ा पोरवाल समाज ट्रस्ट व अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में श्री राजा टोडरमल जयंती के उपलक्ष्य में समाजजनों व अन्य रक्तदाताओं द्वारा 55 यूनिट रक्तदान किया गया।

IMG 20250316 WA0123

IMG 20250316 WA0124

समाजसेवी अनिल पोरवाल ने बताया कि समाज द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सपत्नीक रक्तदान निर्मला-विजय धनोतिया, पूर्णिमा-प्रवीण फरक्या, मनीषा-तरुण पोरवाल, रिंकू-अविनाश पोरवाल, पूजा-प्रवीण पोरवाल ने किया व अन्य रक्तदाता में कशिश, नेहल, प्रेरणा, ज्योति, माधुरी, ऋतिक, अंकित, संजय, राकेश, लोकेश, मोहित शर्मा, ऋतिक पालीवाल, श्रीकांत मेहता, राकेश बोरासी, संजय गिरी आदि ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, सचिव अनिल पोरवाल, मनोहर पोरवाल, राकेश पोरवाल, अखिलेश गुप्ता, गोविंद काकाणी, पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण फरक्या, रक्तदान प्रभारी सुनील पोरवाल (भगतजी), वैभव, ऋतिक, अर्पित, दीपांशु, आकाश, हर्ष, शैलेन्द्र, आयुष, अंकित पोरवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश पोरवाल ने तथा आभार विकास पोरवाल (भगत जी) ने माना।