Female cheetah “Gamani” and her 4 cubs brought from South Africa: दक्षिण अफ्रीका से लाई मादा चीता “गामनी” और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया, अब स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं 17 चीते

161

Female cheetah “Gamani” and her 4 cubs brought from South Africa: दक्षिण अफ्रीका से लाई मादा चीता “गामनी” और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया, अब स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं 17 चीते

श्योपुर में पर्यटकों को सहजता से मिलेगा चीता देखने का अवसर

भोपाल : श्योपुर जिले के राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “गामनी” और उसके चार शावकों को सोमवार को बाड़े से सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल के खजूरी वन क्षेत्र में छोड़ा गया। खजूरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन का एक हिस्सा है।पर्यटन क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति से पर्यटकों को चीता देखने का अवसर मिलेगा। इससे पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान संचालक सिंह परियोजना ने बताया है कि राष्ट्रीय कूनो उद्यान में चीता “गामनी” और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोड़ने के बाद अब कूनों पार्क में 17 चीते जिसमें 11 शावक शामिल हैं जो स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। अब बाढ़े में 9 चीते शेष हैं, इनमें 3 शावक शामिल है। इस प्रकार कूनो नेशनल पार्क में कुल 26 चीते है, जो सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

देखिए इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की X पोस्ट