‘नाथ’ के आते ही ‘उमंग’ में कांग्रेस…

495

‘नाथ’ के आते ही ‘उमंग’ में कांग्रेस…

कौशल किशोर चतुर्वेदी

पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में विधायक कमलनाथ के बजट सत्र के पांचवी बैठक के दिन राजधानी भोपाल आते ही कांग्रेस में उमंग का नया दौर देखने को मिला। नाथ विधानसभा पहुंचे तो सरकार पर चुटकी लेकर खुद को प्रासंगिक कर लिया। सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में नाथ बोले कि मध्य प्रदेश कानून ‘अ’व्यवस्था की राजधानी बनता जा रहा है। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है। पूरा देश आज मध्य प्रदेश की तरफ देख रहा है और ये हालात हैं। कम बोलकर ही नाथ ने अपना काम पूरा कर लिया।

IMG 20250317 WA0827

तो राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में लोकायुक्त से भेंट कर परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज लोकायुक्त को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन घोटाले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, मगर जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही है। भाजपा के बड़े नेताओं ने कई बड़े पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार कर अपने स्वयं एवं पत्नि तथा पुत्रों, रिश्तेदारो एवं अन्य लोगों के नाम से सैकडों एकड़ जमीनों की अवैध लेनदेन कर खरीदी की है। जिसकी निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। बाद में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बयान दिया कि परिवहन का बजट 150- 200 करोड रुपए का है और घोटाला 5 हजार करोड़ का होता है। सोने की ईंट मिल रही है, यह किसकी हैं, जांच एजेंसी बता नहीं पा रही हैं। करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई, लोकायुक्त को हमने प्रमाण दिए हैं। लोकायुक्त ने जांच करने का आश्वासन दिया है। जनता के पैसों का हिसाब मिलना चाहिए।

तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल पहुंचकर पहले ही दिन 17 मार्च 2025 को अपने आवास पर कांग्रेस विधायक दल एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया।रात्रिभोज में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित विधायक तथा वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

तो नाथ के रात्रिभोज के बाद अब जीतू पटवारी भी भोज देने जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल स्थित निवास पर 19 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से रंगपंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम रख रहे हैं।कार्यक्रम में रंग-बिरंगे रंगों, गुलालों, गीतों के साथ “मोहब्बत की होली” खेली जाएगी। होली मिलन समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण, कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

वहीं विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आरोप लगाया है कि आदिवासी असुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी के बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई आज असुरक्षित हैं। राज्यपाल और राष्ट्रपति दोनों हमारे ही वर्ग से आते हैं। मैं राष्ट्रपति महोदया से मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।

तो कांग्रेस में बड़े और छोटे भाई भी पीछे नहीं रहे। मीडिया से बात करते हुए छोटे भाई सचिन यादव बोले कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अभी तक तो जनता ही असुरक्षित थी, अब पुलिस भी असुरक्षित है। तो बड़े भाई अरुण यादव ने कहा कि तेलंगाना ने जाति जनगणना के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग को 42 फीसदी आरक्षण दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग के नेता अरुण यादव ने अखिल भारतीय ओबीसी समाज, मध्य प्रदेश ओबीसी और मध्य प्रदेश यादव समाज की ओर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री गारू रेवंत रेड्डी जी को धन्यवाद दिया। और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग उठाई। रेड्डी के काम को सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

कुल मिलाकर कांग्रेस ने एक ही दिन में फ्रंटफुट पर आकर इतने तेज स्ट्रोक लगाए जितने विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के बाद अभी तक नहीं दिखे थे। अब इसे यह मानें कि ‘नाथ’ के आने के बाद कांग्रेस ‘उमंग’ में आ गई या फिर कोई और वजह है, यह कांग्रेस और उसके नेता ही जानें…।