Jhuggiya to be Removed: त्योहारी सीजन और विधानसभा सत्र के खत्म होने के बाद हटेंगी झुग्गियां

69

Jhuggiya to be Removed: त्योहारी सीजन और विधानसभा सत्र के खत्म होने के बाद हटेंगी झुग्गियां

 

भोपाल। राजधानी में झुग्गियों को हटाने की कार्यवाही त्योहारी सीजन और सही प्लानिंग नहीं होने के कारण अटकी हुई है। इसमें स्थानीय नेताओंं का भी दखल है। इस कारण प्रशासन इस मामले में जल्दीबाजी करने के मूड में नजर नहीं आता है।

हाल ही में कालापानी में 250 एकड़ सरकारी जमीन पर झुग्गियां, अवैध खनन और ईंट भट्टों को हटाने का मामला गहराया है। इसके अलावा भौरी और करोंद में भी झुग्गियों को हटाने में जिला प्रशासन अभी तक एक्टिव नहीं हो पाया है। अब इस बात की उम्मीद है कि त्योहारी सीजन और विधानसभा के खत्म होने के बाद ही इस दिशा में कार्यवाही होगी।

 

*अवैध खनन पर भी नहीं है नजर*

कालापानी में अवैध खनन के मामले में जिला प्रशासन को कार्यवाही करनी थी। यहां पर खनन करने वाले श्रमिकों ने अपनी झुग्गियां बना कर रखी हैं। ईंट भट्टे खुलेआम चल रहे हैं। लेकिन खनिज विभाग का इस तरफ ध्यान ही नहीं गया है। खनिज विभाग के पास टीम का भी टोटा है इस कारण वह अब निरीक्षण पर भी नहीं निकलते हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार श्रीराम तिवारी को मामले की जांच करनी थी लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पायी है।

सूत्रों के मुताबिक जांच दफ्तर में बैठकर ही हो रही है। यही वजह है कि कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो सका है।

 *क्या होगा* 

– जिला प्रशासन शहर के पास अवैध ईंट भट्टे चलाने वालों पर केस दर्ज कर अवैध खनन के प्रकरण बनाएगा।

– सरकारी जमीनों पर संचालित निजी स्कूलों को सर्वे के बाद हटाया जाएगा।

– अवैध खनन, सौदेबाजी से झुग्गियां बनवाने वालों पर भी प्रशासन को नजर रखना है।