Mauganj Violence: अब भी पुलिस का सख्त पहरा, 8 आरोपी गिरफ्तार, धरपकड़ जारी

आरोपियों की बढ़ सकती है संख्या

156

Mauganj Violence: अब भी पुलिस का सख्त पहरा, 8 आरोपी गिरफ्तार, धरपकड़ जारी

भोपाल: मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रा में सोमवार को भी भारी पुलिस बल तैनात है।

प्रभारी आईजी और कमिश्नर भी कल सुबह से गांव में पहुंच कर हालात का निगरानी रखे हुए हैं। इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि होली के दिन आदिवासियों ने सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी थी। सूचना पर पुलिस सनी को छुड़ाने के लिए गांव में पहुंची थी। यहां पर गांव वालों ने पुलिस पर पत्थर, लाठी-डंडो से हमला कर दिया था। इसमें एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई थी, जबकि थाना प्रभारी संदीप भारती सहित कई लोग घायल हो गए थे। रविवार को शहीद एएसआई को अंतिम संस्कार किया गया। डीजीपी ने यहां पर पहुंचकर पुलिस अफसरों को निर्देश दिए है कि इस मामले में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।

घटना के बाद गांव खाली हो गया था। पुलिस अब हत्या के आरोपियों को तलाश रही है। इसमें अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि एक दर्जन हिरासत में हैं। इस मामले में पुलिस ने 15-20 एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि गांव में शांति हैं। यहां पर पुलिस तैनात है। पेट्रोलिंग भी लगातार हो रही है। एसपी सहित अन्य अफसर भी यहां पर मौजूद हैं। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।