पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं एवं किवदंतियों को पर्यटक देखेंगे 3D प्रोजेक्‍शन में

पचमढ़ी में मल्‍टीमीडिया एवं लेजर शो शुरु

1057

भोपाल। मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम द्वारा पचमढ़ी में आज मंगलवार को राष्‍ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों हेतु रीक्रिएशन जोन में मल्‍टीमीडिया एवं लेजर शो का शुभारंभ किया गया है।

यह जानकारी मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्‍वनाथन ने देते हुए बताया कि इस मल्‍टीमीडिया एवं लेजर शो के अंतर्गत लेजर, 3D प्रोजेक्‍शन मैपिंग, लाइटिंग एवं स्‍पेशल साउंड इफेक्‍ट के द्वारा पंचमढी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं एवं किवदंतियों का पर शो तैयार किये गये है जिसके उद्देश्‍य 3D एनिमेशन कन्‍टेन्‍ट के माध्‍यम से पचमढ़ी के इतिहास और उसके महत्‍व से पर्यटकों और खासकर नई पीढ़ी को परिचित कराना है।

कार्यक्रम की स्क्रिप्‍ट श्री अवधेश वर्मा द्वारा तैयार की गई है। प्रमुख वाइस ओवर श्री शम्‍मी नारंग एवं श्रीमती रिद्धिमा बग्‍गा तथा संगीत श्री सुधीर संजय रिखारी द्वारा दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 01 26 at 3.25.40 AM

 

श्री विश्‍वनाथन ने बताया कि पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को सूर्यास्त के बाद किसी प्रकार का मनोरंजन व समय व्यतीत करने के लिए कोई स्थान नहीं था पर आज से देशी एवं विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब इस पर्यटन स्थल पर सूर्यास्त होने के बाद रोजाना शाम को मल्‍टीमीडिया एवं लेजर शो के प्रारंभ होने से पचमढ़ी के इतिहास एवं उसके महत्‍व से परिचित होने का अवसर मिलेगा।

पचमढ़ी के रीजनल मे‍नेजर श्री सैयद आरिफ नकवी ने बताया‍ कि शो में आने वाले अतिथियों का फूल (Rose Bud) भेंट कर स्‍वागत किया जायेगा, रोजाना प्रथम शो शाम 07:00 बजे से 07:30 तक तथा द्वितीय शो शाम 07:45 से 08:15 तक मल्‍टीमीडिया एवं लेजर शो का संचालन किया जाएगा।

इसके साथ ही इस लेजर शो के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा जिसके अंतर्गत प्रत्‍येक शो के बाद सेने‍टाईजनेशन के बाद ही अगले शो में अतिथियों एवं पर्यटकों को प्रवेश दिया जायेगा, साथ ही वैन्‍यू पर मास्‍क भी उपलब्‍ध होंगे।