रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट
जावरा /रतलाम: जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र मे मानवाधिकार संभाग अध्यक्ष डॉ निशा महेश्वरी एवं नारी शक्ति मित्र मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव 26 जनवरी को झंडा वंदन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं ढाई वर्षीय बालिका मानषी पिता मांगीलाल भाटी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा बिटिया भीमानशि के हाथों झंडा वंदन कर आकाश मे तिरंगा लहरा कर किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थितगणों ने राष्ट्रगान की गूंज से चारों दिशाओं में आजादी का वर्चस्व बढ़ाया|
कार्यक्रम में बालिकाओं का सबसे पहले लड्डू से मुंह मीठा करवाकर सभी उपस्थितगण में मिठाई वितरित कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने नारी शक्ति ग्रुप को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह एक जुट होकर समूह एवं नारी शक्ति के विस्तार की प्रेरणा दी, तथा इसी लगन के साथ हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने का आह्वान बहुमूल्य शब्दों से हौसला प्रदान किया।
डॉ निशा महेश्वरी द्वारा बताया गया कि इतनी छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा झंडा वंदन करने का उद्देश्य य़ह है कि बालिका ही नारी शक्ति की नींव है। वहीं देश का भविष्य है।
इस उद्देश्य के द्वारा वे देश की हर नारी को य़ह संदेश देना चाहती हैं कि बेटे की लालसा में बेटी को कोख में ही मार देने जैसी सोच से ही भ्रूण हत्या जैसी वारदातों को बढ़ावा देकर कई जगह नारी ही नारी की दुश्मन बन जाती है।
वे सभी अपनी सोच बदले बेटी के महत्व को पहचाने बेटी हमेशा देश की नींव रही है और आने वाले भविष्य का स्तंभ भी बेटी ही है अर्थात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बेटी रिया चौरसिया भारत माता, प्रज्ञानसिंह पंवार बालक नेताजी, सापेक्ष मोदी बालक सौनिक के वेश में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बालिका वेश्नवी, सलोनी सैनी एवं प्राची चितावले ने कार्यक्रम में रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति ग्रुप की सदस्य पायल सैनी को ग्रुप संचालिका डॉ. निशा महेश्वरी मानवाधिकार संभाग अध्यक्ष एवं वीरेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा पुष्प माला से सम्मानित किया गया।
बिटिया पायल सेनि के पिता का 2017 में स्वर्गवास होने के बाद एक बेटे की तरह ही हर जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाते हुए बेटियों के लिए मिसाल बनी।
कार्यक्रम में नारी शक्ति मित्र मंडल की संचालिका डॉ. निशा महेश्वरी, हेमलता पटेल, हेमा पंवार, रिया चौरसिया, विजय लक्ष्मी पंवार, संतोष कुंवर, मोना पटेल, मंजू पटेल, निर्मला राठौर, नंदा कुंवर सिसोदिया, शीलू सैनी, गीता राठौर, पायल सैनी, बबली सेनि, सुमन सिसोदिया, कशिश चौरसिया, प्रीति जैन, सुनीता चितावदे, वीना बंसल, प्रियंका शर्मा, पूनम पटेल, मेघा रावल, वंदना रावल, अनीता शर्मा, साधना पांचाल, संतोष कुंवर, नीता, अपेक्षा, अलका सोलंकी, रीना मीना, सरला जी डोडिया, विद्या सैनी, शांति देवी परमार, अनीता पंवार, बाली सैनी एवं पटेल कॉलोनी वासियों की सराहनीय उपस्थिति रही।