Excise Officers Transfer: MP में 2 आबकारी अधिकारियों के तबादले

356
SAS Officers Shifted

Excise Officers Transfer: MP में 2 आबकारी अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज आबकारी विभाग के दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गोपाल सिंह राठौड़ प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी उमरिया को अब प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय संभागीय उड़न दस्ता इंदौर पदस्थ किया गया है। अशोक कुमार खत्री जिला आबकारी अधिकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी शाजापुर को प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी उमरिया पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

IMG 20250320 WA0063

 

Also Read: Minor IAS Reshuffle in Punjab: 4 IAS अधिकारियों का तबादला; 2 जिलों को मिले नए DC