Major Road Accident: 2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत, 5 गंभीर घायल

378
Major Road Accident: 2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत, 5 गंभीर घायल

Major Road Accident: 2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत, 5 गंभीर घायल

बेगिसराय जिले में एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, खगड़िया से बारात से लौट रही तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर भीषण होने की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।