Recovery of Outstanding Electricity Bills : पुराने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए 4500 कर्मचारी, रोज कट रहे 5000 कनेक्शन!

मार्च अंत तक पुराने बकायादार उपभोक्ताओं से कम से कम ₹200 करोड़ के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य!          

130

Recovery of Outstanding Electricity Bills : पुराने बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए 4500 कर्मचारी, रोज कट रहे 5000 कनेक्शन!

Indore : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, शाजापुर सहित सभी 15 जिलों में पुराने बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही व बिल राशि वसूली का महाअभियान चलाया जा रहा है। शत-प्रतिशत पुराने बकायादारों से वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च के दौरान संपर्क कर राशि वसूली की जा रही है।

रविवार को इंदौर जिले के 64 जोन वितरण केंद्र सहित कंपनी क्षेत्र के 400 से ज्यादा जोन, वितरण केन्द्र के तहत बकाया वसूली के लिए 4500 कार्मिकों द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान जब्ती और कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही। कंपनी प्रबंधन के लक्ष्य के अनुसार सिंचाई, घरेलू , गैर घरेलू इत्यादि बिलों की शत-प्रतिशत वसूली की जाना है। इसके अलावा घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक उपभोक्ताओं के भी पुराने बिजली बिलों की अभियान चलाकर वसूली की जा रही है।

मार्च के शेष दिनों में कंपनी का लक्ष्य है कि पुराने बकाया बिलों संबंधित उपभोक्ताओं से कम से कम 200 करोड़ रु. का राजस्व संग्रहण किया जाए। इसी के लिए सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में ट्रैक्टर, बाइक समेत 300 वाहन जब्त किए गए। प्रतिदिन कंपनी क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कम्पनी ने एक बार फिर बकायादारों से बिजली बिल राशि जमा कर अप्रिय कार्यवाही से बचने का अनुरोध किया है।