Promotion: केंद्र में 4 अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत

177
Joint Secretary Level Empanelment

Promotion: केंद्र में 4 अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत

 

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज चार अधिकारियों को उनके संबंधित मंत्रालयों और विभागों में सचिव के पद और वेतन में विशेष सचिव के स्तर पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी। ये अधिकारी पहले अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

*पदोन्नत अधिकारी इस प्रकार हैं:* 

आरती भटनागर (आईडीएएस:1990) , अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार।

त्रिशालजीत सेठी (आईपीओएस:1990) को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव स्तर पर महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर पदोन्नत किया गया।

संजय प्रसाद (आईआरएस-आईटी:1990) को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।

एल. सत्य श्रीनिवास (आईआरएस-सीएंडआईटी:1991) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वे गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस स्पेशल पर्पज व्हीकल के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।