Judge Inspects Jail : न्यायाधीश अखिलेश जोशी ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण!

124

Judge Inspects Jail : न्यायाधीश अखिलेश जोशी ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण!

Khargone : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश जोशी ने मंगलवार को जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राज पांडेय (खरगोन), सुश्री प्रीति जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (मंडलेश्वर), चीफ डिफेंस काउंसिल खरगोन संजय त्रिपाठी व अन्य सहायक डिफेंस काउंसिल भी जेल निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

IMG 20250325 WA0139

न्यायाधीश द्वारा जेल की व्यवस्थाओं, प्रकरणों की अद्यतन स्थिति इत्यादि के संबंध बंदियों से जानकारी ली। इस दौरान विद्याभूषण प्रसाद जेल अधीक्षक ने को बंदियों हेतु चलाए जा रहें शैक्षणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्रीमति सुभद्रा ठाकुर उप-अधीक्षक ने महिला बंदियों के बारे में जानकारी दी!

Read More….


MP Police Inspectors Transfer List: PHQ ने 67 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए