IAS Transfer in Punjab: 5 IAS अधिकारियों के तबादले, 1994 बैच के IAS अधिकारी आलोक शेखर बने ACS गृह 

193
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

IAS Transfer in Punjab: 5 IAS अधिकारियों के तबादले, 1994 बैच के IAS अधिकारी आलोक शेखर बने ACS गृह 

 

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 5 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए है।

*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;* 

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के IAS अधिकारी आलोक शेखर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), जेल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, न्याय और अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार, को अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता के पद पर स्थानांतरित किया गया है, तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह भी पदस्थ किया गया है।


Read More…Major Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में 17 IPS सहित 28 अफसरों का तबादला


1995 बैच की IAS जसप्रीत तलवार एसीएस, योजना तथा एसीएस-सह-वित्त आयुक्त, कराधान का अतिरिक्त कार्यभार, को एसीएस, योजना तथा एसीएस, खान एवं भूविज्ञान, एसीएस, जेल तथा एसीएस, न्याय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

IMG 20250325 WA0167

अजीत बाला जोशी (IAS:2003) , प्रशासनिक सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतें, को प्रशासनिक सचिव, कराधान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

बसंत गर्ग (IAS:2005) , सचिव, वित्त को सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

दिलराज सिंह (IAS:2005) , प्रशासनिक सचिव, संसदीय मामले, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं, उन्हें आयुक्त, गुरुद्वारा चुनाव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।