

A Young Man Tried To Kill A Woman: मॉर्निंग वॉक कर रही महिला पर युवक ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया
बीना: बीना के खुरई रोड पर सुबह घूमने गई महिला पर एक युवक ने चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस घटना के चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि किरण सिंह ठाकुर निवासी वीर सावरकर वार्ड अपनी तीन साथी महिलाओं के साथ सुबह घूमने के लिए खुरई रोड गई थीं, तभी करीब 6 बजे वापस घर आते समय खुरई ओवरब्रिज से उतरते ही एक युवक ने जान से मारने की नियत से उसे चाकू मार दिया। महिला को इलाज के लिए सागर रेफर किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एसडीओपी नितेश पटेल के निर्देशन में छह टीमें गठित की गई थीं, जिसमें थाना प्रभारी बीना, थाना प्रभारी आगासौद, दो एसआइ व एक एएसआइ के साथ सभी टीमों में तीन-तीन आरक्षकों को शामिल किया गया था।
सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर चाकू मारने वाले युवक को कई जगहों पर देखा गया और इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज सिंह राजपूत निवासी नाउखेड़ा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी का जुलूस निकालकर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए चाकू व मोटरसाइकिल को जब्त की है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अनूप यादव(बीना थाना प्रभारी)-