Lokayukt Trap : बिजली विभाग के EE को ₹25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

किराए की गाड़ी अटैच करने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई!

1729

Lokayukt Trap : बिजली विभाग के EE को ₹25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

Dewas : बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री को ₹25000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। आउटसोर्स कर्मचारी से उसकी बोलेरो गाड़ी विभाग में किराए से अटैच करने के बदले ₹70 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिले के सोनकच्छ में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहिरवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने ₹25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Read More…


 Lokayukt Trap : स्कूल शिक्षा विभाग के BRC को लोकायुक्त ने 13000 की रिश्वत लेते पकड़ा!


 

बिजली विभाग के सोनकच्छ में ही आउटसोर्स कर्मचारी पुष्पराज राजपूत ने लोकायुक्त को की शिकायत में बताया था कि उसकी बोलेरो गाड़ी सोनकच्छ बिजली विभाग में किराए से अटैच है, जिसका हर 11 माह में टेंडर होता है। इस बार उसकी गाड़ी अटैच करने के एवज में उससे ₹70 हजार कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार रिश्वत मांग रहा है।

25 हजार रूपये लेते पकड़ा

आवेदक पुष्पराज ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रिश्वत के ₹25 हजार देने के लिए आवेदक को रिश्वतखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार के पास भेजा। जैसे ही आनंद कुमार ने सोनकच्छ बिजली विभाग के दफ्तर में रिश्वत ली तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।