
Murder Mystery Solved : युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने हत्या के चंद घंटों में सुलझाया!
Ratlam : गुरुवार की रात 11 बजे शहर की डाट की पुलिया पर अज्ञात आरोपियों द्वारा एक युवक रईस पिता मुजीद खान निवासी शिव नगर पर चाकु से हमला कर आरोपी फरार हो गए थे। युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 223/2025 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया था।
जधन्य हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र, थाना स्टेशन रोड, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी की अलग-अलग टीम बनाकर लगातार प्रयास कर हत्या की घटना के महज कुछ घंटों बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने 4 विधीविरुद्ध बालकों को पकड़ लिया है और 2 फरार हो गए हैं। रतलाम एसपी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अमित कुमार ने बताया कि फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 5 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड पर 4 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध हैं। इसके साथ ही फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 6 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड पर कुल 6 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली-गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र पर 1 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 7 अपराध पंजीबद्द हैं)।
आरोपियों को पकड़ने में मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र व उनकी टीम, थाना प्रभारी स्वराज डाबी थाना स्टेशन रोड व उनकी टीम, थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया हाट चौकी रोड व उनकी टीम की भूमिका रही!





