राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों का बढ़ाया महत्व

1545
6th pay scale

भोपाल: राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी कर जिला कलेक्टरों का महत्व बढ़ा दिया है।

राज्य शासन ने प्रति सोमवार जिला मुख्यालय पर कलेक्टरों द्वारा ली जाने वाली टीएल बैठक के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए है।

इस संबंध में राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और संभागायुक्त को निर्देश दिए हैं कि वह अब सोमवार को पूर्वान्ह में अपने स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन ना करें ताकि अधिकारी अपनी जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक में उपस्थित रहकर उस में भाग ले सकें।

IMG 20220127 WA0067a

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह में समय सीमा यानी टीएल बैठक का आयोजन किया जाता है।

जिला स्तर पर विभागों के मध्य समन्वय के दृष्टि से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के लिए आवश्यक है कि वह समय सीमा में बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।

इसे देखते हुए प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर पर सोमवार को पूर्वान्ह में ऐसी कोई बैठक का आयोजन ना करें जिसमें कलेक्टर अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो।