

Street Light Maintenance अब होगा त्वरित, महापौर पटेल ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी!
Ratlam : शहर की स्ट्रीट लाईटों का मेंटेनेंस कार्य अब त्वरित होगा इसके रखरखाव करने वाले वाहनों को महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर निगम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी ने बताया कि शहर की स्ट्रीट लाईटों का मेंटेनेंस व संचालन त्वरित गति से हो इसके लिए 2 वर्ष के लिए कांट्रेक्ट अहमदाबाद की सन ट्रेडिंग कम्पनी को दिया हैं जो शहर की 13,655 लाईटों का संचालन एवं संधारण करेगी।
इसके लिए कम्पनी के 6 वाहन तथा 25 कर्मचारी इस कार्य को पूरा करेंगे। कम्पनी द्वारा मंगलवार से ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। शहर के नागरिक मोबाईल नम्बर 9893746810 व दूरभाष क्रमांक 07412-423092 पर शिकायत दर्ज करा सकतें है।
इस दौरान निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद रत्नदीपसिंह राठौर (शक्ति बना), परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल के अलावा हेमन्त राहौरी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता तथा निगम के कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह, देवेन्द्र धाकड़, योगेश मालवीय, नरेन्द्र, सोहन सिंह राठौर, विनोद मौजूद रहें!