Most Wanted Terrorist Arrested : बहुचर्चित जयपुर को दहलाने की कोशिश का 5 लाख के फरार आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, NIA की टीम कर रही थी तलाश!

राजस्थान के निम्बाहेड़ा के पास कार से बरामद विस्फोटक भी इसी कड़ी से जुड़ा मामला!

687

Most Wanted Terrorist Arrested : बहुचर्चित जयपुर को दहलाने की कोशिश का 5 लाख के फरार आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, NIA की टीम कर रही थी तलाश!

Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी फिरोज को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बीती रात 2 बजे आतंकी फिरोज को उसकी बहन के घर से पकड़ा हैं।

 

बता दें कि राजस्थान के निंबाहेड़ा के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने 1 गाड़ी से विस्फोटक पकड़ा था। राजस्थान के जयपुर को दहलाने की कोशिश में फरार आतंकी फिरोज के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रतलाम में फोटो चस्मा किए थे। जिसमें सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आतंकी फिरोज जयपुर में विस्फोट की साजिश में शरीक था। इस मामले में आतंकी फिरोज पिछले कई सालों से फरार चल रहा था और पुलिस की लिस्ट का मोस्टवांटेड था!