Vice Chancellor’s Resignation : आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि की कुलपति प्रो आशा शुक्ला ने इस्तीफ़ा दिया

जानिए इस्तीफे की अंदर की कहानी

1883

Mhow (Indore) : मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू में स्थित डॉ बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशा शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया है।

वैसे तो आशा शुक्ला ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री ने दबाव डालकर उनसे इस्तीफ़ा लिया है।

WhatsApp Image 2022 01 28 at 3.02.31 AM

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा शुक्ला के अचानक हटने से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की परीक्षा का कामकाज रुक जाएगा, जो अंतिम चरण में है। इसके अलावा विवि 70 किताबों के प्रकाशन की तैयारी भी कर रहा था, यह कार्य भी लंबित होगा।

कुलाधिपति को भेजे अपने इस्तीफे में प्रो आशा शुक्ला ने लिखा है कि आपके मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय आज राष्ट्रीय क्षितिज पर अकादमी ऊंचाइयों पर स्थापित हो चुका है। मैंने 3 वर्षों में रात दिन परिश्रम करके विश्वविद्यालय को इतनी ऊंचाइयों पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचाया है। मैं अपने निजी कारणों से अब आगे सेवाएं निरंतर रखने में असमर्थ हूं।कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार कीजिए।