Pensioners Demand: पेंशनरों ने केंद्र के समान देय तिथि से DR मांगा, कहा- पुराना हिसाब भी करें सरकार

1415

Pensioners Demand: पेंशनरों ने केंद्र के समान देय तिथि से DR मांगा, कहा- पुराना हिसाब भी करें सरकार

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई राहत भुगतान करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव, वित्त को लिखे पत्र में जुलाई 2024 से 3% एवं जनवरी 2025 से 2 % प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है । सक्सेना ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तय मानक नीति के विरुद्ध राज्य शासन लगातार अवधि में कटौती कर रही है, जो संवैधानिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं है ।

एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने कहा की मुद्रास्फीति के कारण पेंशन के वास्तविक मूल्य में आई गिरावट की पूर्ति महंगाई राहत देकर की जाती है किंतु सरकार के द्वारा देय तिथि से डी आर का भुगतान नहीं करने के कारण प्रदेश के पेंशनर तंग हाल में जीवन यापन कर रहे हैं, जो अत्यधिक कष्टदाई है ।

भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि शासन को वृद्ध पेंशनरों को महंगाई राहत देने के भेदभाव रहित आदेश शीघ्र जारी करना चाहिए एवं मांग की है कि पूर्व के महंगाई राहत अवधि में की गई कटौती के भी एरियर्स भुगतान आदेश जारी किए जाएं ।