Clean up on Controversy : श्वेता के सपोर्ट में उतरे सलिल, श्वेता ने भी माफ़ी मांगी

सलिल ने कहा 'ब्रा वाली बात में भगवान का मतलब सौरभ से'

1773

Mumbai : अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के ‘भगवान और ब्रा’ वाले बयान को लेकर मचे विवाद के बीच अभिनेता सलिल आचार्य ने उनका बचाव किया है।

अभिनेता सलिल आचार्य ने श्वेता तिवारी को सपोर्ट किया, जो उस समय ऐक्ट्रेस के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। उधर, श्वेता तिवारी ने इस पूरे विवाद पर माफ़ी मांग ली।

उन्होंने लिखा ‘मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा, तो पता चलेगा कि इस बयान में ‘भगवान’ सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है, जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं।

सलिल ने कहा कि मैं भी उस समय स्टेज पर ही था। श्वेता ने किसी दूसरे संदर्भ में ये बात कही थी। लेकिन, उसे गलत तरह से पेश किया जा रहा। वहीं दूसरे दिन भी श्वेता तिवारी के विवादास्पद बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। उनके खिलाफ भोपाल में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

अभिनेता सलिल आचार्य ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि श्वेता तिवारी ने जब ये बयान दिया मैं उस समय स्टेज पर ही था। मैंने सौरभ जैन से एक सवाल किया, जो इस वेब सीरीज में ब्रा फिटर की भूमिका निभा रहे हैं, मैंने उनसे कहा कि अब तक सौरभ जैन जो भगवान के रोल्स में नजर आ रहे थे वे कैसे सीधे इस ब्रा फिटर के किरदार पर आ गए।

इस बीच श्वेता तिवारी ने फनी अंदाज में कहा कि अब हम भगवान से ऐसा करवा रहे हैं। उनका मतलब था कि सौरभ जो अब तक भगवान की भूमिका निभा रहे थे, वे कैसे इतने डिफरेंट रोल में नजर आएंगे। मैं सभी को साफ कर देना चाहता हूं कि श्वेता तिवारी का बयान उस परिप्रेक्ष्य में नहीं था।

सलिल आचार्य ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि उस कार्यक्रम में उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ को लेकर चर्चा हो रही थी। हमसे किरदार और वेब सीरीज के बारे में पूछा गया था। लेकिन कुछ लोगों ने श्वेता तिवारी के बयान के सिर्फ एक ही हिस्से को काटा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि, पूरा बयान और संदर्भ कुछ और ही था।

एक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में कुछ लोग इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। पहले ऐसा कोई माध्यम नहीं था जहां किसी के बयान को ऐसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए। अब लोग अपनी मर्जी से कुछ भी अर्थ निकालते हैं, वीडियो से छेड़छाड़ करते हैं और गलत उपयोग कर रहे हैं।

श्वेता तिवारी ने माफ़ी मांगी

श्वेता ने एक बयान जारी करके इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लिखा ‘ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा, तो पता चलेगा कि इस बयान में ‘भगवान’ सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है, जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं।

लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं, इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था, लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुख है।’

श्वेता ने आगे लिखा, ‘मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था।

लेकिन, मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या काम से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।’