Collectors Warning to Land Mafia: गुंडों की रंगदारी नहीं चलने दी जाएगी

प्लाट पर अवैध कब्जे की शिकायत करें, समय सीमा में होगा निराकरण- कलेक्टर

1092

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

Ratlam MP: रतलाम जिले में भू-माफियाओं, गुण्डों और दहशतगर्दों की अब शामत आई है। शहर में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई से अपना आशियाना बनाने के लिए भूमि खरीदकर अपने घरों के सपने संजोए हैं।

लेकिन भू-माफियाओं और गुण्डों द्वारा उनकी भूमि को हथिया लिया है और वह उन्हें मकान नहीं बनाने दे रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भू-माफियाओं के विरुद्ध मुहिम प्रारंभ की है।

कलेक्टर कहते हैं कि नगरीय क्षेत्रों में जिन लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई से प्लाट खरीदे हैं और उनके प्लाट पर असामाजिक तत्वों या गुंडों तत्वों द्वारा कब्जा किया गया है या मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है या इस प्रकार की अन्य रंगदारी की जा रही है, तो अब उनकी गुण्डागर्दी, रंगदारी नहीं चलेगी।

WhatsApp Image 2022 01 28 at 4.49.40 AM

जिला प्रशासन द्वारा ऐसे पीड़ित व्यक्तियों से जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और समय सीमा में उनका निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रंगदारी, गुंडा बदमाशों से पीड़ित व्यक्तियों से अपील की है कि वे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर आएं। उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन ली जाएगी। निश्चित समय सीमा में निराकरण कर दिया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि प्रायःइस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि प्लाट पर गुंडा तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है,अथवा रंगदारी की जाकर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है।ऐसे मामलों में अब प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।