30 जनवरी को मनेगा शहीद दिवस – रखा जाएगा 2 मिनट का मौन

881

भोपाल: 30 जनवरी को शहीद दिवस अर्थात महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर देश की आज़ादी के लिये अपने जीवन का बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा।

30 जनवरी को प्रात: 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। इस दिन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है के सम्मान में सभी कार्य और गतिविधियां रोककर 2 मिनट का मौन रखा जाता है।

WhatsApp Image 2022 01 28 at 4.57.03 AM

WhatsApp Image 2022 01 28 at 4.57.02 AM

इस दिवस को व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से मनाये जाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही जहां व्यवस्था हो वहाँ दो मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी जाएगी।

शहीद दिवस सभी निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों में, समस्त शासकीय संस्थाओं एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन का मौन धारण करने के दौरान सख्ती से पालन किया जाएगा।