विक्रम अवार्ड से सम्मानित मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डांडिया

मध्यप्रदेश खेल पुरस्कारों की घोषणा 27 कोच एवं खिलाड़ियों शामिल

678

विक्रम अवार्ड से सम्मानित मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डांडिया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी खेल पुरस्कारों वर्ष 2023 के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने वाली सूची गुरुवार को जारी हुई ।

जिसमें मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू डांडिया को विक्रम अवार्ड दिये जाने की घोषणा हुई है ।

इस घोषणा से जिले के खेल से जुड़े तमाम खिलाड़ियों में हर्ष के साथ उत्साह की लहर दौड़ गई ।

गुरुवार को जारी सूची में विक्रम अवॉर्ड , एकलव्य अवार्ड और विश्वमित्र अवॉर्ड के साथ लाइफटाइम अवॉर्ड शामिल है । वर्ष 2023 सत्र के लिए 27 खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षकों को चयनित किया गया है ।

मंदसौर के लिए यह गौरव की बात है कि यह किसी भी खेल में मिलने वाला मंदसौर को पहला विक्रम अवार्ड है ।

 

जिला हॉकी एसोसिएशन मंदसौर अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया व सचिव प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय ने बताया कि यह अवार्ड उनको उनके पिछले वर्षों की खेल उपलब्धि के आधार पर दिया गया ।

याद रहे नीलू डांडिया जूनियर एशिया कप विजेता टीम हिस्सा रही और मेडलिस्ट है और कई बार भारत के लिए उपलब्धि हासिल करने वाली खिलाड़ी है। कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है । वर्तमान में नीलू डांडिया बीपीसीएल में पदस्थ है नीलू की खेल की शुरुआत कक्षा 6टी से हुई जब केंद्रीय विद्यालय मंदसौर में पढ़ती थी यहीं से राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया बाद में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित भारत की नंबर वन महिला अकैडमी ग्वालियर में चयन हुआ, इसके बाद पर यहां पर परमजीत सिंह बराड़ जैसे इंटरनेशनल कोच का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

 

जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने बताया कि नीलू हॉकी की बेस्ट खिलाड़ी है और नीलू ने मध्य प्रदेश द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेंटर में अपना अमूल्य समय देकर दिन-रात प्रशिक्षण प्राप्त एक ऊंचाई पर पहुंची है जहां पर हर खिलाड़ी का पहुंचना एक सपना होता है जो आज नीलू ने पूरा किया है, नीलू की इस उपलब्धि में मंदसौर के सभी प्रशिक्षकों के साथ-साथ नीलू के पिता शिक्षक राजकुमार डाडिया का बहुत योगदान रहा

नीलू की माता की बहुत इच्छा थी कि वह अच्छी खिलाड़ी बने और मंदसौर को गौरवपूर्ण स्थान दिलाये यह पूर्ण हुई है जब राज्य शासन ने विक्रम अवॉर्ड प्रदान किया ।

कुछ समय पूर्व ही एक बीमारी के चलते नीलू की माताजी का देहांत हो गया था ।

 

मंदसौर की हॉकी खिलाड़ी नीलू को विक्रम अवॉर्ड दिये जाने पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार विधायक विपिन जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बधाई दी है ।

 

नीलू डांडिया की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हॉकी मंदसौर के संरक्षक एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, उद्योगपति विशाल गोयल, त्रिभुवन कविश्वर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला हॉकी मंदसौर एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, सचिव अविनाश उपाध्याय, कोच रवि कोपरगांवकर, दिनेश यादव, शैलेंद्र मसीह, अजहर खान पठान, खेलो इंडिया एनआईएस कोच वैभव चौरसिया, मीत चौहान, मंगल बैरागी, ओमप्रकाश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह, डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल शासकीय महाविद्यालय मंदसौर  खेल अधिकारी राजू कुमार, शासकीय महाविद्यालय दलोदा खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, सीनियर खिलाड़ी संजय तोमर, मनोज जैन, अंकित मंडोवरा , राकेश श्रीवास्तव, भारत देवड़ा, अजय  सिंह गौड़, कमलेश शर्मा, शैलेंद्र परिहार, पिंटू आर्थर, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी दुबेला क्लब के अध्यक्ष श्री विनय  दूबेला, अमर क्लब के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, खेल अधिकारी जितेंद्र कनोजिया आदि ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।