List of Rates of Country Liquor : अब देशी शराब की हर दुकान पर दिखेगी रेट लिस्ट, ठगी रुकेगी!

देशी शराब के मूल्यों का निर्धारण कर, दुकानों पर लगाने के निर्देश दिए गए!

1110

List of Rates of Country Liquor : अब देशी शराब की हर दुकान पर दिखेगी रेट लिस्ट, ठगी रुकेगी!

Gwalior : आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने देशी शराब की रेट सूची जारी कर दी। इस सूची में प्लेन, मसाला, कांच और पेट (प्लास्टिक) में मिलने वाली शराब के दाम स्पष्ट रूप से बताए गए हैं। खासतौर पर गरीब और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को ठगी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया। इस सूची को जिले के कलेक्टरों द्वारा सभी दुकानों पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए, ताकि उपभोक्ताओं को सही दामों की जानकारी मिल सके। यह रेट सूची नए रेट के साथ एक अप्रैल से लागू हो गई।

आबकारी विभाग को कई बार देखने में आया है कि लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा देशी शराब की दुकानों पर तय रेट से अधिक कीमत वसूली करते है। ठेकेदारों द्वारा 75 रुपए की शराब 100 रुपये में और 100 रुपये की शराब 120 रुपये में बेची जाती है। कई बार यह खुल्ले पैसे नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। इस मनमानी को रोकने के लिए पहली बार आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने यह ठोस कदम उठाया।

WhatsApp Image 2025 04 04 at 3.26.26 PM

ऐसे लेते है ज्यादा रुपये
देशी प्लेन-180 का न्यूनतम मूल्य 65 रुपए और एवं अधिकतम 75 रुपए है, जबकि यह 90 से 100 रुपये तक बेची जाती है। सर्वाधिक मसाला एवं प्लेन-180 एमएल ही दुकानों पर उपलब्ध होने से यही मदिरा सबसे ज्यादा बिकती है। इसी प्रकार प्लेन पैट 90 मिलीमीटर का न्यूनतम विक्रय मूल्य 37 रुपये और अधिकतम विक्रय मूल्य 43 रुपये है। जिसे ग्राहकों को 60 से 70 रुपये में बेचा जाता है।

कलेक्टर करेंगे निगरानी
आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि नई रेट लिस्ट प्रत्येक दुकान पर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। इसके लिए कलेक्टर को निगरानी करने के निर्देश दिए गए। अक्सर देखा जाता है कि दुकानों पर चस्पा की गई रेट लिस्ट को जल्द ही फाड़ दिया जाता है या इस तरह लगाया जाता है कि ग्राहकों को पढ़ने में कठिनाई हो। इसलिए सुझाव दिया जा रहा है कि इन रेट लिस्ट को पेंट के रूप में स्थायी रूप से लिखा जाए, ताकि कोई भी इसे हटाने या छेड़छाड़ करने में सक्षम न हो। अगर इस सूची को सही तरीके से लगाया और बनाए रखा जाता है,तो निश्चित रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।