Arms Smuggler Arrested : बुरहानपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 18 पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद!

इन अवैध हथियारों की कुल कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही!

344

Arms Smuggler Arrested : बुरहानपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 18 पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद!

Burhanpur : जिले के खकनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर राजू पिता प्रकाश को गिरफ्तार किया। कुंडिया नाला के यात्री प्रतीक्षालय के पास से राजू के पास से 18 हस्त निर्मित पिस्टल,14 मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इन हथियारों की कुल कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, राजू पेशे से पेंटर है, लेकिन उसके खिलाफ बिजनौर के चांदपुर थाना में हत्या और अवैध हथियार सप्लाई के तीन अपराध दर्ज हैं। उसके साथी अरविंदर सिंह, जो हथियारों की सप्लाई में शामिल था, घटना के बाद फरार है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पाटीदार ने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए राजू से पूछताछ कर रही है।