
Old Coins: पुराने सिक्कों के बदले महिला को करोड़ों का लालच देकर ठगा, पैसे न देने पर महिला को मिली धमकी तो पहुँची SP ऑफिस!
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर शहर में करोड़ों का लालच देकर महिला को ठगने और धमकाने का मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर चल रहे प्रचार से महिला को मैसेज और कॉल आता है जिसमें कि उससे पुराने सिक्कों के बदले उसे करोड़ों रुपये देने की बात की जाती है।

यहां पहले तो महिला को लालच देकर उससे 350 रुपये फोनपे कर उसका फर्ज़ी I-CARD बना कर भेजा, और अब 1 करोड़ रुपये भेजने के बदले ₹5,100 की माँग कर रहा है, और पैसे न देने पर महिला को घर से उठा ले जाने और मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर महिला SP ऑफिस में फरियाद/शिकायत लेकर पहुंची है।






