

रतलाम जिला प्रॉपर्टी व्यवसायी संघ ने कैबिनेट मंत्री काश्यप का अभिनन्दन कर किया धन्यवाद ज्ञापित!
Ratlam : बुधवार को रतलाम जिला प्रापर्टी व्यवसायी संघ ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का अभिनन्दन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया बता दें कि केबिनेट मंत्री काश्यप द्वारा प्रापर्टी व्यवसायी संध को रजिस्टार कार्यालय में 1956-57 के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से नामांतरण प्रकरणों में समस्याएं आ रही थी। इस विषयांतर्गत संध द्वारा चेतन्य काश्यप को अवगत कराया गया था और काश्यप ने इस समस्या को सीएम डॉ मोहन यादव के दृश्टीपटल पर रखा और इससे पहले उन्होंने पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से भी चर्चा की थी। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा कलेक्टर को आदेश जारी किए थे जिनमें उन्हें 1956-57 में शासकीय भूमि एवं वर्तमान में निजी मद के आधार पर नामांतरण प्रकरणों के संबंध में भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं उक्त आदेश के बाद कलेक्टर अपने स्तर पर मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत योग्य कार्यवाही करेंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इतने गंभीर मुद्दे पर इतनी जल्दी कोई काम कर दें इस प्रकार की त्वरित पहल सम्माननीय हैं। यह कार्य हर किसी के बस में नहीं है। इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने कहा कि भाजपा देश में बहुत बड़े-बडे कार्य कर रही हैं बरसों की समस्याओं का निराकरण मोदी सरकार कर रही है। रतलाम में विशेष निवेश क्षेत्र के समीप से एटलेन एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है, जिसका सीधा लाभ रतलाम को मिलेगा। निवेश क्षेत्र जब पूरा होगा तो इसका लाभ प्रॉपर्टी व्यवसाय को होना है। इस अवसर पर संघ के अशोक भाणावत, राकेश कोचट्टा, बाकीर भाई, मोहम्मद जाहीद लाला, महेश त्रिपाठी, चंदू शिवानी, नंदू शर्मा, हेमंत कोठारी, मयूर गांधी, नदीम खान, विशाल अग्रवाल, क्षितिज कुमार सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें।