

IAS Will do Court Marriage with DFO : भोपाल में पदस्थ DFO निधि चौहान से UP के IAS अधिकारी प्रखर सिंह जयपुर में कोर्ट मैरिज करेंगे!
Bhopal : अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह जल्द ही भोपाल में तैनात डीएफओ निधि चौहान से शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों ने जयपुर के न्यायालय में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। प्रखर कुमार सिंह 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने देशभर में 29वीं रैंक हासिल की थी। वे रामपुर जिले के मूल निवासी हैं और उनके पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं।
महिला डीएफओ और सीडीओ ने संयुक्त रूप से जयपुर के न्यायालय में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। शादी के दौरान दोनों अधिकारियों के परिजन व अन्य करीबी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मूल निवासी सीडीओ प्रखर कुमार सिंह 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रखर के पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत इंस्पेक्टर है और मां सविता देवी अध्यापिका हैं। प्रखर ने 2019 में आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इन्होंने अपनी दोस्त व राजस्थान के गंगापुर (भीलवाड़ा) निवासी निधि चौहान से कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है।
निधि फिलहाल भोपाल में डीएफओ के पद पर तैनात हैं। दोनों की ओर से जयपुर में विवाह अधिकारी एडीएम चतुर्थ के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया गया है। सीडीओ ने बताया कि कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया गया है। इसके बाद परिजनों की इच्छा अनुसार, रिसेप्शन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।