

IPS G Akheto Sema: 1992 बैच के IPS अधिकारी सेमा DG वेतनमान में पदोन्नत
भोपाल: IPS G Akheto Sema: भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के IPS अधिकारी जी अखेतो सेमा महानिदेशक (DG) वेतनमान में पदोन्नत किए गए हैं।
राज्य शासन गृह विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल जी अखेतो सेमा को भारतीय पुलिस सेवा में वेतन मैट्रिक्स 16 में महानिदेशक के वेतनमान में पदोन्नत करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक जेल भोपाल पदस्थ किया जाता है।