

MP News: प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पिता की बेटी ने प्रेमी से कराई हत्या, बेटी और प्रेमी अब जेल में
पन्ना: पन्ना में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की बेटी ने ही अपने प्रेमी से पिता की हत्या करवा दी। अब मामले का ख़ुलासा हुआ है, जिसमें पिता की हत्या की पूरी साजिश बेटी ने रच डाली। अब मृतक की बेटी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।
बता दें कि मृतक रामकेश यादव चरवाहे का काम करता था और जंगल में बकरियां चराने जाता था।
*●यह है पूरा मामला…*
जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में 8-9 अप्रेल की दर्मियानी रात ग्राम रमजुपुर में चरवाहे की हत्या हुई थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जहां पिता अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग में बाधक बन रहा था जिससे बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता का रास्ते से हटाने की साजिश रची और षड़यत्र के तहत पिता को चाय में नींद की दवा खिलाई। जब पिता गहरी नींद सो गया तो बेटी अपने प्रेमी को कॉल करके घर बुलाती है, जहां प्रेमी ने घर के आंगन में सो रहे प्रेमिका के पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी
पुलिस को 9 अप्रेल सुबह ग्राम रमजुपुर में घर के आंगन में चरवाहे की धारदार हथियार से वार कर हत्या होने के संबंध मे सूचना प्राप्त होती है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि रामकेश यादव का शव घर के आंगन मे खटिया मे बेड के ऊपर खून से लथपथ शरीर/शव पड़ा हुआ है। रामकेश की गर्दन में धारदार हथियार के गहरे घाव एवं खून निकलता दिखाई दिया। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात मे सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना पाया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।
*●SP ने दिए थे तत्काल गिरफ़्तारी के निर्देश..*
मामले में एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जहां पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम पंचमपुर निवासी संदिग्ध राजू डुमार को पकड़कर अभिरक्षा में लिया और कड़ाई से पूछताछ की जिसपर राजू ने मामले का परत दर परत ख़ुलासा किया जिसमें चोंकाने वाले तथ्य सामने आये।
*●ऐसे रची हत्या की साजिश…*
आरोपी राजू डुमार ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि मैं और रामकेश यादव साथ में पंचमपुर भाट के पहाड़ पर बकरियां चराने जाते थे। जहां मृतक की बेटी रामबाई अपने पिता रामकेश यादव को खाना देने आती थी और वहीं मेरी रामबाई से दोस्ती हो गई। हम दोनों एक दूसरे को तीन साल से पसंद करते थे। इस बात का पता रामबाई के पिता को चला तो उसने इस बात का विरोध किया। घटना के तीन-चार दिन पहले रामबाई का मेरे पास फोन आता है कि मेरे पिता मुझे तुमसे दूर रहने के लिये कह रहे हैं। बोल रहे थे कि अगर अब तुम लोग एक-दूसरे से मिले तो मैं तुम दोनों को जान से मार दूंगा। इसपर मैनें रामबाई से पूछा कि क्या करना है तो रामबाई बोली कि पिताजी अब हम दोनों को नहीं मिलने देंगे और अगर मिले तो वे हमें मार देंगे । ऐसे में अगर हमने पिता रामकेश को नहीं मारा तो वह दोनों को मार डालेंगे, और उसी दिन हमने रामकेश की हत्या की साजिश रची।
*●नींद की गोली खिलाकर रची हत्या की साजिश…*
रामबाई ने मुझसे कहा कि मेरे पास नींद की गोली रखी हैं जो में अपने पापा को खिला दूंगी और फ़िर तुम रात में आना तो उन्हें सोते समय मार देना।
8 अप्रेल की रात 10 बजे रामबाई का फोन आया कि घर आ जाओ, मैनें पिता की चाय में नींद की गोली मिला दी है और वह गहरी नींद सो गए हैं। में प्लान के मुताबिक तत्काल 8-9 अप्रैल की दरम्यानी रात को रामबाई के घर गया। तो रामबाई बोली मैं महुआ बीनने जा रही हूँ। मेरी गैरमौजूदगी में तुम पिता रामकेश को मार देना। मैनें सोते समय रामकेश की गर्दन पर कुल्हाडी के कई वार कर उसे मार दिया और जब तय हो गया कि वह मर गया तो मैं वहां से भाग खड़ा हुआ।
*●दोनों को भेजा जेल…*
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में उपयोग की गई कुल्हाडी जब्त कर 30 वर्षीय रामबाई यादव पिता रामकेश यादव निवासी ग्राम रमजुपुर थाना धरमपुर और 35 वर्षीय राजू डुमार पिता आनंदी डुमार, निवासी ग्राम पंचमपुर थाना धरमपुर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही और लिखापढ़ी कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।