Crowds in Temples on Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती पर इंदौर में भक्ति का माहौल, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालू

सभी मंदिरों में हनुमानजी का विशेष श्रृंगार हुआ, कई जगह भंडारों का आयोजन!

136

Crowds in Temples on Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती पर इंदौर में भक्ति का माहौल, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालू

Indore : शनिवार को शहर में हनुमान जयंती की भारी धूमधाम रही। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। रणजीत हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां विशेष आरती हुई और मोगरे के फूलों से मंदिर का श्रृंगार किया गया। बाबा को मथुरा से आई विशेष पोशाक पहनाई गई और सात फीट लंबी इलायची की माला अर्पित की गई।

IMG 20250412 WA0126

हजारों भक्तों ने जन्मोत्सव की आरती में भाग लिया। मंदिर परिसर को भगवा पताकाओं से सजाया गया था और गर्मी को देखते हुए 40 से अधिक कूलरों की व्यवस्था भी की गई।

महूनाका हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। राजवाड़ा स्थित मंदिर में बजरंग बली का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पंचकुइयां के पास वीर बगीचे में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। समाजवादी इंदिरा नगर के श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में हनुमान स्वरूप में गणपति बप्पा का श्रृंगार खास आकर्षण रहा।

पितृ पर्वत पर स्थित अष्टधातु की हनुमान प्रतिमा को भी विशेष श्रृंगार से सजाया गया। यहां सुबह महाआरती और शुक्रवार रात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन प्रस्तुत किए। वीर आलीजा हनुमान मंदिर में स्वर्ण श्रृंगार और फूल बंगले का आयोजन हुआ। शाम को भंडारा रखा गया है और परिसर को पारंपरिक रूप से गोबर से लीपा गया है।

महू के प्रेतरात सरकार हनुमान मंदिर में भी विशेष श्रृंगार हुआ। यह मंदिर एशिया के सबसे बड़े श्मशान में स्थित है। संत आनंद गिरी सवई महाराज ने बताया कि यहां पीपल वृक्ष की परिक्रमा से दुखों का निवारण होता है।