Guna SP Transfer: हटाए गए गुना के एसपी 

415
Major Police Reshuffle:

Guna SP Transfer: हटाए गए गुना के एसपी 

 

भोपाल: राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर गुना के एसपी संजीव कुमार सिंहा को हटा दिया है। उन्हें पीएचक्यू में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

IMG 20250420 WA0014

उनके स्थान पर इंदौर के पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस अंकित सोनी को गुना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दे कि संजीव 2016 बैच और अंकित सोनी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।