Nursing Home Seal : जनसुनवाई में शिकायत, अवैध संचालित नर्सिंग होम सील!

अनधिकृत चिकित्सक मरीजों का इलाज करते पाए गए!

209

Nursing Home Seal : जनसुनवाई में शिकायत, अवैध संचालित नर्सिंग होम सील!

Indore : मंगलवार की जनसुनवाई में आई शिकायत पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एक नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन के अमले ने भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित एक क्लीनिक को सील किया।

जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने शिकायत आई कि भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित पटेल नर्सिंग होम का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। इसमें अनधिकृत चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जो मानव जीवन के साथ खिलवाड़ है। कलेक्टर ने इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर उक्त नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया को तुरंत भेजा।

नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अमले के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई। कलेक्टर के निर्देश पर इस पटेल नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।