Amitabh Bachchan ने पहलगाम में आतंकी हमले के बीच देर रात किया ट्वीट जो चर्चा में है

158

Amitabh Bachchan ने पहलगाम में आतंकी हमले के बीच देर रात किया ट्वीट जो चर्चा में है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत पर जहां पूरा देश गुस्से से उबल रहा है और फिल्म स्टार्स ने भी गुस्सा निकाला, वहीं अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्वीट किया कि यूजर्स उन पर आगबबूला हो गए। यूजर्स ने पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी के लिए निशाना साधा। हालांकि, फैंस ने एक्टर का बचाव किया।

रात के 1 बजकर 20 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के नाम पर सिर्फ T5356 लिखा और आगे सब खाली छोड़ दिया। यह देख कुछ यूजर्स को गुस्सा आ गया।

 

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर बौखलाए यूजर्स

82 वर्षीय एक्टर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘जया जी ने फोन छीन लिया क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?’ एक और कमेंट है, ‘कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है।’ वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘कुछ तो

वहीं, फैंस ने अमिताभ बच्चन का बचाव किया और लिखा कि खामोशी बहुत कुछ कहती है। एक ने लिखा, ‘बहुत आहत हैं, लग रहा अमिताभ सर, शब्दों की कमी पड़ गई। शायद कुछ लिखना चाह रहे थे पहलगाम पर।’