JS Level Empanelment: केंद्र में पांच IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपेनल्ड

240

JS Level Empanelment: केंद्र में पांच IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपेनल्ड

नई दिल्ली: JS Level Empanelment: केंद्र में पांच IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपेनल्ड किए गए हैं।

विभिन्न संवर्गों और बैचों के पांच IAS अधिकारियों को केंद्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष स्तर के पद पर नियुक्त किया गया है ।

*इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:* 

निरंजन कुमार (IAS: 2007: WB)

निधि केसरवानी (IAS: 2004: MN)

अश्विनी कुमार यादव (IAS: 2001: WB)

इदेज़ आंगमो कुंदन (IAS: 1996: MH)

आमोद कुमार (IAS: 1995: UP)