10 साल के बच्चे को ढाई घंटे तक Lock Up में रखा, Human Rights Commission ने DGP से मांगा जवाब

983
Human Rights Commission

शिवपुरी: जिले के भदैया कुंड (नेशनल पार्क एरिया) में ऋषि पंचमी की पूजा के लिए अपामार्ग का पौधा लेने गए दो युवकों और दस साल के बच्चे को वन विभाग ने सजा दे दी। दोनों युवकों को करीब ढाई घंटे तक Lock Up में बंद रखा और बच्चे को भी थाने में बिठाया। इसके बाद 500 रूपए का चालान काटकर तीनों को छोड़ दिया।

उधर रेंजर का कहना है कि मामला National पार्क में अवैध प्रवेश का था। पार्क एरिया में आम लोगो की एंट्री पूरी तरह से बंद है। इस मामले में संज्ञान लेकर MP Human Rights Commission ने DGP मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।