
Youth’s Murder : युवक की हत्या मामले में 1 नाबालिग सहित 4 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने पहले किया था गिरफ्तार!
Ratlam : शहर के काला गोरा भैरु रोड़ स्थित हुसैनी नगर में 1 मई 25 की शाम करीब 7.30- 8 बजे शहर के थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में मकान के पारिवारिक विवाद में धराड़ के युवक महेश राठौर की हत्या कर दी गई थी। महेश अपने साडू भाई विशाल मालवीय के मकान के विवाद को सुलझाने हुसैनी नगर स्थित विशाल के माता-पिता के पास आया था जहां दोनों पक्षों में विवाद होने पर विशाल के माता-पिता की मदद करने आए रिश्तेदारों व दोस्तों ने मिलकर मारपीट की थी और मारपीट करते हुए महेश राठौर की हत्या कर डाली थी। मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 344/25 धारा 103(1), 118(1), 3(5)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले में एसपी अमित कुमार ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम द्वारा पूर्व में 3 नाबालिक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पुलिस द्वारा मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश करने पर आरोपी यशवंत (19) उर्फ गब्बु पिता कमल सिंह चौहान निवासी समता सिटी उकाला रोड, जतिन (19) पिता अशोक मालवीय निवासी महेश नगर नयागांव, करण (20) पिता सोहनलाल परमार निवासी महेश नगर नयागांव व 1 नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था तथा एक नाबालिक आरोपी से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू भी जप्त किया गया। अब तक पुलिस ने घटना में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने पूर्व में जितेंद्र (28) पिता भारत राठौड़ महेश नगर नयागांव, 3 नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया, हेड कांस्टेबल नारायण, बिलरसिंह, दीपक सिंह और सूर्य प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।





