Heart Breaking News: नरवाई की आग ने निगला पूरा गांव, महिला जिंदा जली, प्रशासन मौके पर

981

Heart Breaking News: नरवाई की आग ने निगला पूरा गांव, महिला जिंदा जली, प्रशासन मौके पर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर : जिले के बड़ा मलहरा में राजस्व अनुभाग के घुवारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामटोरिया के मजरा चिरोला गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ खेत में लगी नरवाई की आग ने पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया जिससे ग्रामीणों के घर दाना पानी गृहस्थी का सामान जलकर खाक में तब्दील हो गए। इतना ही नहीं इस दर्दनाक हादसे में एक 65 वर्षीय महिला घर के अंदर जिंदा जल गई जिससे उसकी मौत हो गई।

IMG 20250503 WA0212

आपको बता दें चिरोला गांव के खेतों की नरवाई में शाम को आग लगी हुई थी, तभी अचानक तेज आंधी चली जिससे उक्त आग गांव में पहुंच गई और घरों को अपनी चपेट में लिया जिससे ग्रामीणों के घर व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी उक्त आग से ग्रामीण अपने घर नहीं बचा पाए और एक घर में मौजूद 65 वर्षीय महिला गुलाबरानी यादव अपने आप को भी बचा नहीं पाई और जिंदा जल गई। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य ग्रामीण घायल हैं।

IMG 20250503 WA0210

घटना और मामले की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार घुवारा कपिल शर्मा, डॉक्टर्स व राजस्व अमले की टीम के साथ पहुंच गए हैं जो जांच और कार्यवाई में लगे हुए हैं।

IMG 20250503 WA0209

-कपिल शर्मा, तहसीलदार घुवारा

-डॉ.आनंद यादव (डॉक्टर)