Central Budget 2022: अमृत काल के बजट में GDP 9.2% रहने का अनुमान

नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेन अगले तीन वर्षों में चलाई जाएगी

1348
Central Budget: अमृत काल के बजट में GDP 9.2% रहने का अनुमान

Central Budget 2022: अमृत काल के बजट में GDP 9.2% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-2023 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि ये अमृत काल का बजट है। सबसे पहले मैं उन लोगों के लिए संवेदना जाहिर करती हूं, जिन्होंने कोविड महामारी में परेशानी झेली।
हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और यह अमृतकाल का बजट है, जो अगले 25 साल की बुनियाद रखेगा। आजादी के 75 साल से 100 साल तक का ब्लू प्रिंट पेश कर रही हूं।

9.2% की दर से बढ़ेगी GDP
वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है। आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी भारत की जीडीपी वृद्धि दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान जताया है।

किसानों के लिए ऐलान
वित्त मंत्री ने किसानों की मदद के लिए भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

एक साल में 25000 किमी हाइवे निर्माण
अगले 100 साल के लिए ढांचागत विकास की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है। एक साल में 25 हजार किमी हाईवे बनेगा। हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 में 8 नए रोपवे का ऑर्डर दिया जाएगा। रोपवे ऑर्डर पीपीपी मॉडल पर दिया जाएगा।

‘गति शक्ति योजना’ को बढ़ावा
100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स भी अगले तीन वर्षों में तैयार होंगे। इससे मेट्रो सिस्टम तैयार करने की नवोन्मेषी तरीका विकसित होगा। पीएम गति शक्ति, समावेशी विकास, उत्पादकता वृद्धि और निवेश, सनराइज अपॉर्च्युनिटी, एनर्जी ट्रांजिशन और क्लाइमेट एक्शन एवं निवेश की फाइनैंसिंग हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होगी।

400 वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेन अगले तीन वर्षों में चलाई जाएगी। मोदी सरकार का रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा से ही जोर रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्री ने बजट भाषण में नया ऐलान किया है।

हम ओमीक्रोन लहर के बीच
अभी देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की लहर है। टीकाकरण अभियान की रफ्तार से महामारी पर काबू पाने में बहुत मदद मिली है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ मजबूत वृद्धि का कारण बनेगा।

विमान ईंधन की दरों में इजाफा
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमतों में 8.5 फीसदी की तगड़ी बढ़ोतरी की है। इस कारण आने वाले दिनों में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। महंगाई से पहले ही बेहाल मध्य वर्ग के लिए एक और झटका लगने का खतरा मंडराने लगा है।

छोटे एवं लघु उद्योगों की मदद
घरेलू उद्योगों की मजबूती पर भी सरकार का पूरा जोर है। वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे और लघु उद्योगों को 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी।

PM आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनेंगे
पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को अंजाम तक पहुंचाएंगी।

  • 2 लाख आंगनबाड़ियों का विस्तार
  • आंगनवाड़ी पोषण योजना का विस्तार
  • हर घर नल जल योजना का विस्तार
  • 9 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचाया
  • 3 करोड़ घरों में पहुंचाएंगे शुद्ध जल
  • पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ की योजनाएं
  • डाकघरों का विकास करेंगे
  • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देंगे
  • पोस्ट ऑफिस और बैंक आपस में जोड़े जाएंगे