
Murder of Minor Girl : नाबालिग बालिका का खेत में रक्तरंजित शव मिला, पुलिस ने बालिका के दोस्त को गिरफ्तार किया!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र में कल एक 17 वर्षीय नाबालिक बालिका की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना ग्राम पंचायत कलालदा के कस्बे बेलाली में मंडावडी नदी के समीप मुन्ना के खेत में हुई। अज्ञात आरोपी ने उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।
सूचना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस में डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट सहित एक्सपर्ट्स की भी मदद ली और मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस घटना के साक्ष्य जुटा रही है।

पुलिस ग्रामीणों से चर्चा कर घटना के सुराग निकालने की भी कोशिश कर रही है। जल्द ही पुलिस ने सबूत के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया। बताया गया कि 17 वर्षीय नाबालिग मृतक बालिका और 21 वर्षीय आरोपी विकास वास्केल एक ही कक्षा में पढ़ाई करते थे। बताया गया कि दोनों के बीच मधुर संबंध थे। पुलिस ने बताया कि मृतक बालिका कुछ दिनों से आरोपी विकास से बात नहीं कर रही थी और इससे आरोपी नाराज था। 2 मई की रात आरोपी विकास ने बालिका को पास ही खेत में मिलने बुलाया और गला रेतकर हत्या कर दी। कल 3 मई को 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की रक्तरंजित लाश मिली।
यह घटना मनावर थाने के उमरबन पुलिस चौकी के कलाल्दा में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतिका के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। इस कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।





