
Major IAS Reshuffle: गुजरात में 17 IAS अधिकारियों के तबादले, गिर- सोमनाथ के कलेक्टर बदले गए
गांधीनगर: गुजरात सरकार ने राज्य भर में 17 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर नई जिम्मेदारियां सौंपी है।
*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*
डीडी जडेजा (IAS:2012) , कलेक्टर, गिर-सोमनाथ को स्थानांतरित कर उन्हें मिशन निदेशक, गुजरात राज्य जैव प्रौद्योगिकी मिशन, गांधीनगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
एनवी उपाध्याय (IAS:2013) , रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, गांधीनगर को कलेक्टर, के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
नितिन सांगवान (IAS:2016:जीजे) , डीडीओ, जूनागढ़ को निदेशक, रोजगार एवं प्रशिक्षण, गांधीनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सीसी कोटक (IAS:2018) , उप निदेशक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एसपीआईपीए), मेहसाणा को स्थानांतरित कर उन्हें उप महानिदेशक, सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (एसपीआईपीए), अहमदाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
गुजरात लोक सेवा आयोग, गांधीनगर के संयुक्त सचिव वी.आई. पटेल (IAS:2019) को गुजरात नगर वित्त बोर्ड, गांधीनगर में अतिरिक्त आयुक्त और पदेन सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है।
गांधीनगर में ग्रामीण विकास आयुक्त कार्यालय के उपायुक्त पीए निनामा (IAS:2020) को गुजरात महिला आर्थिक विकास निगम, गांधीनगर का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
बीएम पटेल (IAS:2021) , निदेशक, डीआरडीए, दाहोद को क्षेत्रीय आयुक्त, नगर पालिका, गांधीनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
जेके जादव (IAS:2021) , निदेशक, डीआरडीए, नर्मदा-राजपीपला को स्थानांतरित कर उन्हें गुजरात राज्य आदिवासी विकास आवासीय शिक्षा संस्थान सोसाइटी (जीएसटीडीआरईआईएस), गांधीनगर का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
गुजरात जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (जीडब्ल्यूएसएसबी), गांधीनगर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरवी वाला (IAS:2021) को गांधीनगर में अतिरिक्त विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
एनएफ चौधरी (IAS:2021) , रेजिडेंट एडिशनल डायरेक्टर, जूनागढ़ को स्थानांतरित कर उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, मेहसाणा के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
एच.पी. पटेल (IAS:2021) , मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी, गांधीनगर को डीडीओ, जूनागढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
डीके ब्रह्मभट्ट (IAS:2021) , रेजिडेंट एडिशनल डायरेक्टर, गांधीनगर को गुजरात मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गांधीनगर का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
एमपी पंड्या (IAS:2021) , नगर आयुक्त, गांधीधाम नगर निगम, गांधीधाम को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, गांधीनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
केपी जोशी (IAS:2021) , उप नगर आयुक्त, वडोदरा नगर निगम, वडोदरा को स्थानांतरित कर उन्हें पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
कविता राकाश शाह (IAS:2021) , कार्यक्रम अधिकारी (प्रशासन), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), गांधीनगर को निदेशक, आईटी और ई-गवर्नेंस, गांधीनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी), गांधीनगर के कार्यकारी निदेशक बीडी दवेरा (IAS:2021) को वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण, वडोदरा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी, अहमदाबाद के कार्यकारी निदेशक एसके पटेल (IAS:2021) को गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड, गांधीनगर के प्रबंध निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड राजकोट की संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रीति शर्मा (आईपी एंड टीएएफएस:2017) को स्थानांतरित कर गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल), वडोदरा में निदेशक (प्रशासन) के पद पर तैनात किया गया है।





